Assam Police Recruitment 2020: असम में पुलिस विभाग में कई नौकरियां निकली हैं। इन नौकरियों में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास छह सितंबर तक का मौका है। इसके बाद, आवेदन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। विभिन्न पदों के लिए निकली इन रिक्तियों में आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो रही है। आइए, असम पुलिस भर्ती 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं..
असम पुलिस भर्ती 2020 की अधिसूचना के मुताबिक, राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एक्सटेंशन ऑफिसर और इकोनॉमिक इनवेस्टिगेटर तक विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैें। अभ्यर्थी slprbassam.in पर जाकर 17 अगस्त से लेकर छह सितंबर के बीच इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख: 17 अगस्त
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 6 सितंबर
कुल पद: 131
इसे भी पढ़ें-मौका! फ्रेशर्स के लिए ओएनजीसी में बंपर नौकरियां, 17 अगस्त से पहले करें आवेदन
पदों के बारे में
एक्सटेंशन ऑफिसर- 87 पद
इकॉनोमिक इनवेस्टिगेटर- 24 पद
जूनियर असिस्टेंट- 16 पद
स्टेनोग्राफर- 4 पद
वेतन
-एक्सटेंशन ऑफिसर – 14000 रुपये- 49000 रुपये + ग्रेड वेतन 8700 रुपये
-इकॉनोमिक इनवेस्टिगेटर- 14000 रुपये- 49000 रुपये + ग्रेड वेतन 8700 रुपये
– जूनियर असिस्टेंट (मुख्यालय) – 14000 रुपये -49000 रुपये + ग्रेड पे 6200 रुपये
-स्टेनोग्राफर – 14000 रुपये -49000 रुपये + ग्रेड पे 8700 रुपये
पात्रता मानदंड
एक्सटेंशन ऑफिसर
केमिकल / मैकेनिकल / सिविल / टेक्सटाइल / कंप्यूटर / प्लास्टिक प्रसंस्करण / खाद्य प्रसंस्करण / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।
जूनियर असिस्टेंट
आर्ट, साइंस व कॉमर्स में स्नातक। एमएस वर्ड व ऑफिस का ज्ञान।
स्टेनोग्राफर
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। आईटीआई असम व अन्य संस्थान से स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट।
नोट: 1 जनवरी 2020 तक अभ्यर्थियों की उम्र 18 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए।