Jharkhand 10th 12th compartmental results 2020: झारखंड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी
Jharkhand Class 10 and 12 compartmental results 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को 10वीं 12वीम कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए।आपको बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं की परीक्षाएं 6 से 13 नवंबर को आयोजित की गईं थी। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 9 से 13 नवंबर को आयोजित की गई थीं। कंपार्टमेंट परीक्षाएं 1,432 केंद्रों में आयोजित की गईं थी। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप नतीजे चेक कर सकते हैं।
Direct link to check JAC Class 12 Arts results
Direct link to check JAC Class 12 Commerce results
Direct link to check JAC Class 12 Science results
Direct link to check JAC Class 10 results
2021 मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर राज्य में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए खोले गए हाई और प्लस टू स्कूल में जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इन स्कूलों में 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के अलावा अन्य किसी कार्य दिवस पर कोई छुट्टी नहीं रहेगी। इसके अलावा सभी शिक्षकों को स्कूल में ई-विद्यावाहिनी एप के जरिए ऑनलाइन हाजिरी बनानी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की।