Sarkari Naukri: पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर बंपर भर्तियां
MP Police Constable Recruitment 2021: Sarkari Naukri: पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर बंपर भर्तियां,प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने गृह विभाग की आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 31 दिसंबर से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 14 जनवरी रहेगी। एमपी पुलिस में आरक्षक (Constable) के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी mponline.gov.in या peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे जरूरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन लिंक, पदों का विवरण आदि आपको आगे दिया जा रहा है।
महत्वपूर्ण तिथियां :
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 31 दिसंबर, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 14 जनवरी, 2021
आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि : 19 जनवरी, 2021
लिखित परीक्षा की तिथि : 06 मार्च, 2021
पदों का विवरण :
पद का नाम : पदों की संख्या :
पुलिस कांस्टेबल 4000 पद
आयु सीमा – इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया – इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पीईटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क –
अनारक्षित वर्ग के लिए – 600 रुपए से 800 रुपए
आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC etc) के लिए 300 रुपए से 400 रुपए तक
भर्ती रूलबुक जारी होने देरी पर भड़के अभ्यर्थी: इससे पहले एमपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किए जाने में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा था। इसके अलावा आयु सीमा में चार साल की बढ़ोतरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने इसे न बढ़ाए जाने पर नाराजगी जताई है। वर्तमान में आयु सीमा 33 वर्ष है। इसे अभ्यर्थी 37 वर्ष किए जाने की मांग कर रहे थे।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।