SSB Constable Recruitment 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB) में बंपर नौकरियां निकली हैं। यहां 1541 विभिन्न पदों के लिए रिक्तियां निकली हैं। एसएसबी में ड्राइवर से लेकर, लैब असिस्टेंट, वेटर, बढ़ई, सफाईकर्मी, कुक, माली व प्लंबर आदि की नौकरियां निकली हैं। इन नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। आइए इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानते हैं..
इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं। इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें। खास बात है कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख विज्ञप्ति निकलने के तीस दिन के भीतर है। इन पदों के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे लेवल-3 (21700-69100 रुपये) के हिसाब से वेतनमान मिलेगा।
कुल पद: 1541
चालक – 574
लैब असिस्टेंट – 21
पशु चिकित्सा – 161
आया (केवल महिला) – 5
बढ़ई – 3
प्लम्बर – 1
चित्रकार – 12
दर्जी – 20
मोची – 20
गार्डनर – 9
कुक पुरुष – 232
कुक महिला – 26
वाशरमैन पुरुष – 92
वाशरमैन महिला – 28
नाई पुरुष – 75
नाई महिला – 12
सफाईवाला पुरुष – 89
सफाईवाला महिला – 28
जल वाहक पुरुष – 101
जल वाहक महिला -12
वेटर पुरुष – 1
सैलरी: 21700-69100 रुपये
एसएसबी कांस्टेबल पदों के लिए पात्रता मानदंड
-कांस्टेबल (ड्राइवर) – दसवीं पास और हैवी गाड़ी चलाने का अनुभव।
-कांस्टेबल (लैब असिस्टेंट)- दसवीं पास और लैब असिस्टेंट कोर्स में सर्टिफिकेट।
-कांस्टेबल (अया) – दसवीं में विज्ञान विषय से उत्तीर्ण। इसके अलावा एक साल का अनुभव।
-कांस्टेबल (कारपेंटर, प्लम्बर, पेंटर और अन्य) – दो साल का कार्य अनुभव। आईटीआई में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स या दो साल का डिप्लोमा।
ध्यान दें- विस्तार से अधिसूचना पढ़ें।
उम्र सीमा
कांस्टेबल (ड्राइवर) – 21 से 27 वर्ष
कांस्टेबल (लैब असिस्टेंट) – 18 से 25 वर्ष
कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 18 से 25 वर्ष
कांस्टेबल (आया) – 18 से 25 वर्ष
कॉन्स्टेबल (बढ़ई, प्लंबर, पेंटर) – 18 से 25 वर्ष
कांस्टेबल (अन्य) – 18 से 23 वर्ष
नोट: इन पदों के लिए अधिसूचना 28 जुलाई को जारी हुई थी।
आवेदन की आखिरी तारीख- अधिसूचना के 30 दिन के भीतर।